Breaking News

पूर्व गवर्नर निक्की और पूर्व विदेश मंत्री पोम्पियो को बड़ा झटका, ट्रंप की नई टीम में नहीं मिलेगी जगह

निक्की हेली (Nikki Haley) और पूर्व विदेश मंत्री (Foreign Minister) माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों नेताओं को सरकार (Government) में शामिल होने का आमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। यह बात नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कही है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (Nikki Haley) और पूर्व विदेश मंत्री (Foreign Minister) माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) को दोबारा टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं निक्की
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह एलान किया है। निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम कर चुकी हैं। खास बात यह है कि वे इसी साल रिपब्लिकन प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि ट्रंप ने निक्की हेली और माइक पोम्पियो के काम की सराहना भी की।

पिछले सप्ताह निक्की हेली ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख भी लिखा था। ट्रंप के समर्थन में हेली ने लिखा था कि “मैं ट्रंप से हर बार 100 फीसदी सहमत नहीं होती हूं। मगर अधिकांश समय मैं उनसे सहमत होती हूं। दूसरी तरह कमला हैरिस से लगभग हमेशा असहमत होती हूं। इससे निर्णय लेना आसान हो जाता है।”

पोम्पियो के हाथ लगी निराशा
माइक पोम्पिओ ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी खुलकर ट्रंप का समर्थन किया। वह ट्रंप के सबसे मुखर समर्थकों में से एक हैं। माइक पोम्पिओ ट्रंप के अधीन सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक के रूप में काम भी कर चुके हैं।