Breaking News

हरियाणा में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़

हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल हरियाणा सरकार इस साल 31 दिसंबर से पहले करीब 777 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे। प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्डों को हाईटेक करने पर भी बजट का 10% हिस्सा खर्च किया जाएगा. जन-कल्याण की दिशा में प्रदेश सरकार गरीबों का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टरों को भी कॉर्पस फंड से 5% बोनस देगी.

मेडिकल स्टूडेंट्स में जगी उम्मीद

मेडिकल के छात्र भी अब अपने उज्जवल भविष्य के लिए हरियाणा की ओर देख रहे हैं. स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि हरियाणा में उन्हें आगामी समय में स्थाई नौकरी के कई सरकारी और निजी अवसर प्राप्त होंगे। क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य में कई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने की दिशा में काम कर रही है।

राज्य में बढ़ाईं MBBS की सीटें 

हरियाणा में बीते 9 साल में एमबीबीएस की सीटें 700 से बढ़ाकर 2185 की गई हैं। पीजी (स्नातकोत्तर) की सीटें भी 289 से बढ़ाकर 851 की गई हैं। स्वास्थ्य बजट को भी 2800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 9647 करोड़ रुपये किया जा चुका है। साथ ही प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।