Breaking News

पंजाब की सियासत के लिए अगले 2 हफ्ते बेहद अहम

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक तथा बरनाला को लेकर अब अगले 2 सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 सीटों के लिए उप-चुनाव 13 नवम्बर को करवाने का ऐलान किया है और इसके नतीजे 23 नवम्बर को घोषित होंगे। अब उप-चुनाव में मात्र 2 सप्ताह से भी कम समय बचा है और ऐसी स्थिति में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सहित सभी सियासी दलों को भारी जोर लगाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उप- चुनावों के लिए अपनी चुनावी सभाएं शुरू कर दी हैं और वह अब तक चब्बेवाल तथा डेरा बाबा नानक में सभाएं कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री द्वारा बरनाला तथा गिद्दड़बाहा में भी  चुनावी सभाएं की जाएंगी। आम आदमी पार्टी के लिए उप-चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसके बाद अगले समय में नगर निगमों के चुनाव करवाए जाने हैं। अगर आम आदमी पार्टी सभी चारों सीटों को जीतती है तो उस स्थिति में नगर निगमों के चुनाव सरकार द्वारा जल्द करवा दिए जाएंगे। अगर चुनावी नतीजों में कुछ अंतर रहता है तो उस स्थिति में नगर निगम चुनाव करवाने बारे सरकार द्वारा पुनर्विचार किया जा सकता है।

पिछले 2 वर्षों से नगर निगमों के चुनाव किसी न किसी कारण से टलते आ रहे हैं। अब हाईकोर्ट ने दिसम्बर के अंत तक नगर निगमों के चुनाव करवाने के निर्देश दिए हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि उप-चुनावों के नतीजे ही नगर  निगमों के चुनावों की दिशा तय करेंगे। अभी तक नगर निगमों में निम्न स्तर तक जनप्रतिनिधियों को शक्तियों का हस्तांतरण नहीं हुआ है।

चारों विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं की गिनती 6,96,316 है। राज्य में चुनाव आयोग ने चारों सीटों पर 831 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। ये उप-चुनाव संबंधित विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के सांसद निर्वाचित होने के कारण करवाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस तथा भाजपा को इन सीटों पर चुनावी अभियान तेज करना है। शिरोमणि अकाली दल तो पहले ही उप-चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुका है। उप-चुनावों के नतीजे प्रदेश के सियासी परिदृश्य को प्रभावित करेंगे।