इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला आज टोहाना पहुंचे और प्रेसवार्ता को संबोधित किया। अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा में इनेलो और बसपा की सरकार बनने जा रही है। अभय चौटाला ने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर दोनों ही पार्टियों पूरी तरीके से एक्टिव है और उम्मीदवारों के नाम घोषित होते ही बसपा प्रमुख बहन मायावती अंबाला, पलवल, सिरसा और जींद में रैली करेंगी। बाकी जगहों पर वह खुद और बसपा नेता आकाश आनंद मिलकर प्रचार करेंगे।
इस दौरान इनेलो नेता ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद भगदड़ मचना तय है और पूरे हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा और बुढ़ापा पेंशन में भी भारी वृद्धि की जाएगी।