स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामनगरी में ऐसा दृश्य सामने आया, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। अयोध्या जनपद के रामजन्मभूमि थाने से फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय की कुर्सी पर अचानक बंदर आकर बैठ गया है। इस पर इंस्पेक्टर देंवेद्र पांडे बंदर को सलामी देते दिखाई पड़ रहे हैं। अनोखी सलामी का सुर्खियां बटोर रहीं है।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाना राम जन्मभूमि में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बंदर आकार बैठ गया। जिसे लोग बजरंगबली का स्वरुप बता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने जैसे ही अपनी कुर्सी पर बन्दर को बैठे देखा उन्होंने सलामी देकर कहा “जय हिंद सर। देवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि, अयोध्या धाम के कोतवाल है बजरंगबली और वही अयोध्या की सुरक्षा करते है।
प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठे बंदर की फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है, इसको देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि इंस्पेक्टर ने कुर्सी का सम्मान किया है, तो कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पुलिसकर्मी ने हनुमान जी को सलामी दी है।