आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने 13 सीटों के लिए 39 नेताओं के नाम भी शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं । हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है, हाईकमान जल्द ही इस संबंध में ऐलान कर सकती है।
गौर हो कि चुनाव से पहले गठबंधन न करने की बात को आप की हाईकमान ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, सीएम भगवंत मान पहले से ही अलग चुनाव लड़ने के संकेत दे रहे हैं। वह साफ कहते हैं कि इस बार पंजाब में 13-0 से जीतेंगे।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीटिंग की थी। मीटिंग में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।