पंजाब के वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो आज से आपका एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक का चालान कटेगा। दरअसल, पंजाब सरकार ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 30 जून तक का समय पूरा हो चुका है।
ऐसे में आज यानी जुलाई को डेडलाइन खत्म होने पर पंजाब पुलिस सख्ती के मूड में हैं। अब जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनका 1000 से लेकर 3000 रुपए तक का चालान किया जाएगा। इसके साथ ही वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।