आयकर विभाग (Income tax department) ने कर्नाटक (Karnataka) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले बड़े पैमाने पर नकदी और ज्वैलरी जब्त (cash and jewelery seized) की है। विभाग ने राजधानी बेंगलुरु और मैसूर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए धन मुहैया कराने वाले कुछ लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट स्थित परिसरों में छापेमारी की गई। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान गुप्त ठिकानों में रखी गई भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।