इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन की तैयारियों में सभी टीमें जुड़ गई हैं. इस बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. केकेआर ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम के साथ ट्रेड करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) अपने खेमे में शामिल किया है. इस खबर की आधिकारिक पुष्टि 13 नवंबर को की गई है.
गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले साल मेगा नीलामी में कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजने में गुजरात टाइटंस के लिए 13 मुकाबले खेलते हुए 12 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्हें एक मुकाबले में चार सफलता भी हाथ लगी थी.
वहीं फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान पहले पहल इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के उपर भरोसा जताया था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों की वजह से उनके बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगान विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने खेमे में शामिल किया.
लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल करियर: कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल में 35 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 29.9 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. आईपीएल में उंनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन खर्च कर चार विकेट है. फर्ग्यूसन ने आईपीएल में 8.43 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.
16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी नीलामी: आईपीएल 2023 के लिए इस साल नीलामी प्रक्रिया 16 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगी. आईपीएल का 16वां सीजन पहले की तरह होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में मुकाबले पुराने प्रारूप के हिसाब से नहीं चल रहे थे.