रिपोर्ट : अनूप कुमार पाण्डेय जगदीशपुर अमेठी : जगदीशपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने किया जनसुनवाई कार्यालय का शुभारंभ। जनपद के विकास खंड बाजार शुकुल क्षेत्र के कस्बा में स्थित शिव पार्वती धर्मशाला पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री व जगदीशपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक सुरेश पासी के द्वारा जनसुनवाई कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रज्ञा बाजपेई, ठेकेदार समर बहादुर सिंह , प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष शुकुल बाजार सतीश मिश्रा, रविंद्र सिंह प्रधान शिवली सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक सुरेश पासी ने बताया कि विधानसभा कि जनता ने मुझे दूसरी बार भारी मतों से विजई बनाया है। इसलिए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देना हमारा प्रथम कर्तव्य है। क्षेत्र की जनता कि समस्याओं को देखते हुए इस कार्यालय पर विधायक सुरेश पासी माह के पहले बुधवार व तीसरे बुधवार को मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना जाएगा वा अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा ।