Breaking News

कांग्रेस का राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करने का विचार

कांग्रेस (Congress) राज्यसभा चुनाव में (In Rajya Sabha Elections) क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करने वाले कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ (Against Kuldeep Bishnoi) कार्रवाई करने पर विचार कर रही है (Contemplates Action) । कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग की वजह से हरियाणा से पार्टी के प्रत्याशी अजय माकन राज्यसभा में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिर्फ आदमपुर के विधायक बिश्नोई ही नहीं बल्कि एक अन्य कांग्रेस विधायक ने भी क्रॉस वोटिंग की, जिसकी वजह से अजय माकन को 31 में से 29 वोट ही मिल पाये। भारतीय जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने माकन को हराकर राज्यसभा सीट पर कब्जा कर लिया। भाजपा के प्रत्याशी किशन लाल पंवार ने भी राज्यसभा में अपनी जगह पक्की कर ली है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने बिश्नोई पर कार्रवाई करने के बारे में पार्टी नेतृत्व से बात की है। इस बीच बिश्नोई ट्वीट किया,”फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांपों के खौफ से जंग नहीं छोड़ा करते।”

सूत्रों के अनुसार, बिश्नोई कांग्रेस से खफा चल रहे हैं। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद नहीं दिया गया और उन्हें कहा गया था कि वह राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद कोई निर्णय लेंगे लेकिन यह बैठक कभी हुई ही नहीं। हरियाणा में माकन की हार ने भूपिंदर सिंह हुड्डा की मिट्टी पलीद कर दी है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से जीत का वादा किया था लेकिन वह उसे पूरा करने में असफल रहे।

शनिवार को मतदान के वक्त कार्तिकेय शर्मा और भाजपा प्रत्याशी दोनों ने कांग्रेस विधायकों किरण चौधरी तथा बी बी बत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी मतदान पर्ची गैर अधिकृत व्यक्ति को दिखाई थी। चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत को खारिज करते हुए मतदान शुरू कर दिया। हरियाणा विधानसभा के 90 सदस्यों में से निदलीय विधायक बलराज कुंडु के अलावा शेष 89 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।