टेक कंपनी नोकिया (Nokia) ने मंगलवार को उसकी G सीरीज के सबसे नए मेंबर के रूप में Nokia G21 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। नया नोकिया फोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिन की बैटरी लाइफ (battery life) देने का दावा करता है और इसे ट्रिपल रियर कैमरों के साथ-साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। Nokia G21 भी 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह दो साल के OS अपग्रेड और अपने कॉम्पिटिटर्स से दो गुना ज्यादा सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करता है। Nokia G21 का मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Samsung Galaxy M32 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।
Nokia G21 के इंडिया में दाम और उपलब्धता
भारत में Nokia G21 की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह 6GB + 128GB मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। Nokia G21 को डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर्स में लाया गया है। यह Nokia.com वेबसाइट के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, चुनिंदा रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों के जरिए भी इसे खरीदा जा सकेगा। Nokia G21 खरीदने वाले कस्टमर्स को बजाज फिनसर्व से ट्रिपल जीरो फाइनेंस का ऑफर भी मिल रहा है।
फरवरी में Nokia G21 को रूस में 4GB + 64GB मॉडल के लिए RUB 15,999 (लगभग 16,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। Nokia ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली HMD Global ने पिछले साल भारत में Nokia G20 को 4GB + 64GB ऑप्शन के साथ 12,999 रुपये में पेश किया था।
Nokia G21 स्मार्टफोन फीचर्स
Nokia G21 स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। यह फोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 SoC से लैस है। इसमें 6GB तक रैम है। Nokia G21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Nokia G21 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए (512GB तक) बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात की जाए, तो फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड में फिट किया गया है। फोन में 5,050mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स में आने वाला चार्जर 10W आउटपुट देता है। फोन का 190 ग्राम है।