काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर संटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस रेल का डिब्बा पटरी से उतर गया। सूचना पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे अधिकारियों ने जांच बैठा दी है। स्टेशन मास्टर व संटिंग मैन पर कार्रवाई हो सकती है।
बाघ एक्सप्रेस (13019) सप्ताह के सातों दिन हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम तक चलती है। यह रेल हावड़ा जंक्शन से 09:45 बजे निकलती है और 09:25 बजे काठगोदाम पहुंचती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह 10:15 बजे ट्रेन की संटिंग कराई जा रही थी।
इसी बीच आखिरी का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। काफी मशक्कत के बाद संटिंग लाइन कर्मचारी डिब्बे को पटरी पर लाने में सफल हुए। हालांकि इस लापरवाही पर रेलवे प्रशासन स्टेशन मास्टर व संटिंग मैन पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।