स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Samsung Galaxy A13 4G को पिछले महीने भारतीय और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था. अब फोन अमेरिकी बाजार में आ गया है और कम कीमत वाले इस फोन में जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं. कंपनी ने अमेरिका में फोन का 4GB RAM+32GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है, तो वहीं भारत में फोन के दो वेरिएंट (4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM +128GB स्टोरेज) पेश किए हैं. फोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 5,000mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A13 4G की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy A13 4G भारत में कीमत
Samsung Galaxy A13 4G की कीमत 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 189.99 डॉलर (करीब 15 हजार रुपये) है. बता दें, भारत में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. ऐसे में अमेरिका में फोन महंगा बिक रहा है. अमेरिका में फोन मंथली इंस्टॉलमेंट ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है, जो 36 महीनों के लिए 3.48 डॉलर (264 रुपये) प्रति माह से शुरू होता है.
Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy A13 4G में 6.6 इंच का वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है. स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. यह Exynos 850 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह वर्जन केवल यूएस में उपलब्ध है क्योंकि अन्य क्षेत्रों में या तो 3GB + 32GB या 4GB + 64GB विकल्प हैं.
Samsung Galaxy A13 4G Camera
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP का मुख्य लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और अंत में 2MP का डेप्थ सेंसर है. रियर कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है. आगे की तरफ, इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी स्नैपर है.
Samsung Galaxy A13 4G Battery
डिवाइस के अंदर 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. विशेष रूप से, यूएस में A13 4G चार्जिंग अडैप्टर के साथ नहीं आता है. फोन एक बार यूआई 4 (एंड्रॉइड 12) पर बूट होता है और इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.