पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे सियासी संकट (political crisis) के बीच इमरान खान (Imran Khan) द्वारा अपने भाषण में भारत की तारीफ (praise for india) करने पर अब नया घमासान शुरू हो गया है। इस मामले पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने इमरान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान छोड़ वहां शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते।
उन्होंने कहा कि सत्ता जाते देख पागल हो रहे इस व्यक्ति को बताना चाहिए कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी ने ही बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं पाकिस्तान में जब से विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से इमरान खान कई बार भारत की विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं।
भारत को बताया था खुद्दार देश, हुए भावुक
हमारे साथ ही हिंदुस्तान आजाद हुआ था। वहां बहुत सम्मान और प्यार मिला। (इस दौरान इमरान भावुक हो उठे) वो एक खुद्दार कौम हैं। किसी सुपर पावर की जुर्रत नहीं है कि वहां ऐसा कुछ कर दे। मैं हिंदुस्तान का विरोधी नहीं हूं। कश्मीर, आरएसएस की वजह से रिश्ते खराब हुए। भारत की विदेश नीति आजाद है।