Breaking News

8वीं कक्षा की 3 टॉपर बेटियों को Punjab सरकार देगी 51-51 हजार रुपए, CM मान ने किया ऐलान

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं कक्षा में पूरे सूबे में टॉप करने वाली बेटियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खुद इसका ऐलान किया है। इन बेटियों को सरकार द्वारा 51-51 हजार रुपए दिए जाएंगे।

बता दें कि आठवीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए थे। जिसमें मानसा की लवप्रीत कौर ने पूरे पंजाब में टॉप किया है। वहीं मानसा की ही गुरअंकित कौर दूसरे और लुधियाना की समरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूल और सरकार शिक्षा के स्तर को दिन-ब-दिन ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।

साथ ही मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इन छात्राओं के अध्यापकों को भी सम्मानित किया जाएगा। सी.एम. मान ने बच्चियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।