Breaking News

7 बच्चों के पिता ने 19 साल की युवती से किया निकाह, कोर्ट से की ये मांग

कहते है प्यार अंधा होता है वो कोई जात-पात, ऊंच-नीच और यहां तक की उम्र भी नहीं देखता है. प्यार में पागल इंसान को बस उसे हासिल करने की जिद रहती है. हर हाल में दोनों एक दूसरे को पाना चाहते हैं. फिर इसके लिए उन्हें किसी भी चुनौतियों का क्यों ना सामना करना पड़े। वो हर परेशानियों से लड़ते हुए अपने प्यार को हासिल करते है. लेकिन प्रेमियों की राह तब और कठिन हो जाती है, जब वो पहले से शादीशुदा और उसके बाल-बच्चे हो. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है हरियाणा से जहां एक 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने एक 19 वर्षीय युवती से शादी निकाह कर लिया.

बता दें कि हरियाणा के पलवल जिले के हथीन में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय युवती से निकाह कर लिया। वहीं अब इन दोनों ने अपने परिवार के डर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट(Hariyana highcourt) में सुरक्षा की मांग की है। हालांकि अभी तक दोनों को सुरक्षा नहीं मिली है। पता चला है कि आगामी 10 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। बुजुर्ग और युवती दोनों पहले से शादीशुदा हैं। बुजुर्ग के सात बच्चे भी हैं, जो सभी शादीशुदा हैं।

वहीं डीएसपी हथीन रतनदीप बाली(ratandeep bali) ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हथीन के गांव हुँचपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नूंह जिले के एक गांव की 19 वर्षीय युवती से शादी कर ली है और परिवारवालों से जान का खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ है कि इस मामले की जांच की जाए और दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही यह भी पता लगाया जाए कि किन परिस्तिथियों में यह शादी हुई है। बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को कोर्ट द्वारा इस मामले में जो आदेश जारी हुए हैं पुलिस उसी आधार पर कार्रवाई कर रही है, जिसका जवाब तय समय पर अदालत में दाखिल करा दिया जाएगा।

दरअसल, युवती के परिजनों का गांव में जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा था और बुजुर्ग व्यक्ति मदद करने के लिए उनके घर जाता था। इसी दौरान उन दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे और दोनों ने शादी कर ली.