Breaking News

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया Samsung का तगड़ा फोन, कीमत भी कम

सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए गैलेक्सी A03 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दे रही है। कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट ब्लैक, वाइट, ग्रीन और कॉपर कलर ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, हाल में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसकी कीमत 169 यूरो (करीब 13,400 रुपये) होगी।

सैमसंग गैलेक्सी A04 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले इनफिनिटी-V नॉच डिजान वाला है। सैमसंग का यह फोन चार वेरिएंट- 4जीबी+32जीबी, 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 850 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। सैमसंग का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI Core 4.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।