क्षिणी पेरू में एक यात्री बस के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
13 people dead in bus accident: क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशालय के अयाकुचो के दक्षिणी विभाग में आपात स्थिति और आपदाओं की रोकथाम और नियंत्रण केंद्र ने कहा कि बस स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6:30 बजे लिबर्टाडोरेस राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस लीमा से अयाकुचो शहर की ओर जा रही थी।
केंद्र ने एक बयान में कहा, ‘शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अब तक 14 लोग घायल हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है।’ घायलों को कई क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया।
बस ऑपरेटर सीआईवीए ने एक बयान में पुष्टि की कि उसकी एक बस ‘अप्रत्याशित दुर्घटना में शामिल थी’ और पीड़ितों के परिवारों से ‘समझदारी और धैर्य’ के लिए कहा और कंपनी सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है। समाचार आउटलेट रेडियो प्रोग्रामास डेल पेरू ने कंपनी के वकील के हवाले से बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में करीब 32 यात्री और दो चालक सवार थे।