Breaking News

5 वाहनों की आपस में टक्कर होने से 5 लोगों की मौत, बीच सड़क शवों का ढेर

तमिलनाडु के कुड्डालोर में मंगलवार अल सुबह पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. घटना वेप्पुर इलाके की है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां त्रिची-चेन्नई हाइवे पर एक गाड़ी पार्क थी. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बैठे थे. तभी पीछे से आ रहा एक ट्रक कार से टकरा गया. वहीं ट्रक के पीछे आ रहा एक और ट्रक और दो बसें भी उनके साथ टकरा गईं. इससे कार में बैठे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कुड्डालोर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

कुड्डालोर पुलिस के मुताबिक, उन्हें मंगलवार की सुबह उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां कार में फंसे पांचों मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. फिर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. फिलहाल हाइवे से सभी वाहनों को हटाने का काम किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है. इससे पहले ईरोड में रविवार को एक सड़क हादसे में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. साथ ही 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, तीर्थयात्रियों का एक ग्रुप वाहन में सवार होकर मेलमारुवथुर जा रहा था. इसी बीच वाहन चालक ने एक मोड़ पर स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और रोड के किनारे एक पेड़ से वाहन टकरा गया. सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.