Breaking News

31 मई तक अपना काम निपटा लें आयकरदाता, 6 जून तक बंद रहेगी ई-फाइलिंग सर्विस

आयकर विभाग 7 जून को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in लॉन्‍च करने जा रहा है। इसके लिए मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

आयकर विभाग ने ट्वीट कर आयकरदातों से यह अनुरोध किया है कि वे 31 मई तक अपने सभी काम का निपटारा कर लें। ताकि इस दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके। विभाग ने बताया कि मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home 1 से 6 जून तक के लिए बंद रहेगा।

वहीँ, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सिस्टम विंग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि 1 जून से 6 जून के बीच पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर डेटा शिफ्टिंग करने का सारा काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 7 जून से नए पोर्टल को शुरू कर दिया जाएगा। आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि पुराने पोर्टल से नए पोर्टल में शिफ्ट होने की वजह से अगले महीने के शुरुआत में 1 जून से 6 जून के बीच करदाता मौजूदा पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर सकेंगे, लेकिन एक बार नए पोर्टल का काम शुरू हो जाने के बाद 7 जून से टैक्स से संबंधित सभी काम नए पोर्टल पर निपटाए जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल करदाता द्वारा अपने व्यक्तिगत या बिजनेस कैटेगरी के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए किया जाता है। वहीं आयकर अधिकारी इस पोर्टल का इस्तेमाल नोटिस जारी करने या करदाताओं से उत्तर प्राप्त करने तथा करदाताओं के सवालों का जवाब देने के लिए करते हैं। इसके साथ ही आयकर अधिकारी टैक्स असेसमेंट, टैक्स एग्जम्पशन, अपील और पेनाल्टी जैसे आदेशों की जानकारी भी इसी पोर्टल के जरिए देते हैं। अभी तक ये काम मौजूदा पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in पर ही हो रहा है, लेकिन 7 जून से ये काम नए पोर्टल पर शुरू हो जाएगा।