कोरोना ने गुरुवार को जमकर कोहराम मचाया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं जो एक भयावह तस्वीर है। तीन लाख से अधिक कोरोना मरीज एक दिन में मिलना ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है। वर्तमान में कोरोना के 19,24,051 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 2,23,990 लोगों ने कोरोना को हराया है। रोजाना का संक्रमण दर 16.41 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।
देश में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसमें 74 लाख खुराक पिछले 24 घंटे में दी गई हैं। बताया गया कि अबतक 61 लाख बूस्टर डोज लगाई गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी। महाराष्ट्र पिछली लहरों की तरह इस बार भी कोरोना की चपेट में सबसे बुरी तरह फंसा हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 43,697 नए मामले सामने आए और 46,591 ठीक हुए हैं। वहां कोविड से 49 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 2,64,708 एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। नए केसों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 30 हजार 753 कोविड सैंपलों की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 17776 नये मामले आये हैं जबकि अलग-अलग जिलों में सात लोगों की मौत दर्ज की गई। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 20532 रही। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 98238 है।