फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने कभी सोचा भी नहीं होगा एक ऐड कैंपेन उनकी जिंदगी में इतनी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। लोगों की खरी- खाेटी सनने के बाद अब सब्यसाची कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उन्हे विवादित विज्ञापन हटाने की चेतावनी दी। इससे पहले उन्हे लीगल नोटिस भी भेजा गया था।
मिश्रा ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा- सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक है। यह देखकर उनका मन आहत हुआ है। वे डिजाइनर को पहले भी चेतावनी दे चुके हैं और आज उन्हें व्यक्तिगत रूप से चेतावनी देते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि उन्होंने इस अवधि में अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो मुकदमा दर्ज होगा। कार्रवाई होगी और अलग से ‘फोर्स’ भेजी जाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि आभूषणों में मंगलसूत्र सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसका पीले रंग का हिस्सा मां पार्वती और काले रंग का हिस्सा भगवान शिवजी का प्रतीक माना जाता है। इसके कारण महिला और उसके पति की रक्षा होती है। हाल ही में सब्यसाची ने अपना नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया था, जिसमें एक प्लस-साइज़ मॉडल ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगते नजर आई थी।।
लोग इस एड को देखर इतना भड़क गए कि उन्हाेंने फैशन डिजाइनर को जमकर सुनाई। सोशल मीडिया यूजर ने कहा- आप नग्नता को बढ़ावा देकर मंगलसूत्र बेच रहे हो।