भीषण गर्मी के बीच फरीदाबाद वासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब फरीदाबाद महानिगर विकास प्राधिकरण गांव से शहर जाने वाले कई रूटों पर 200 इलेक्ट्रिक बसों चलएगा।
जानकारी के मुताबिक अभी शहर में 50 सिटी बस चल रही हैं, लेकिन ये बसें सभी गांवों तक कनेक्ट नहीं हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। सिटी बस शुरू हो जाने से लोगों का समय बचेगा जबकि पैसे भी कम लगेंगे। सिटी बस में कम से कम किराया केवल 10 रुपये है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 310 क्यू शेल्टर सिटी बसों के 11 रूट बनाए जाएंगे। इस काम को पूरा करने के लिए 60 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।