तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनावों 134 सीटों पर जीत हासिल की है. इस शानदार जीत पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जबकि कांग्रेस और बीजेपी दोहरे अंकों के आंकड़े को भी पार करने में विफल रही. रविवार को 4,959 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान हुआ था.
वाम दलों, कांग्रेस और बीजेपी ने सोमवार को चुनावों के दौरान कथित हिंसा के विरोध में पश्चिम बंगाल में अलग-अलग रैलियां कीं. सत्तारूढ़ TMC ने इन प्रदर्शनों को “नागरिक चुनाव हारने के डर से नाटक” करार दिया था.
मतदान के बाद बीजेपी ने विरोध किया था. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दफ्तर में प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव हिंसा से प्रभावित हैं, इसलिए इन्हें रद्द करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से “बड़े पैमाने पर हिंसा और धांधली के मद्देनजर” चुनावों को शून्य और शून्य घोषित करने का आह्वान किया था.
अपनी बड़ी जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नगरपालिका चुनावों में पार्टी की जीत को एक बड़ी जीत करार दिया. इसके साथ ही टीएमसी पर विश्वास करने के लिए उन्होंने कोलकाता के लोगों को धन्यवाद दिया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “यह चुनाव लोकतंत्र की जीत है, इसने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार कर लिया है. बीजेपी, कांग्रेस और माकपा को लोगों ने हराया है, यही जनादेश है.
कोलकाता नगर निगम के चुनाव में कुल 144 सीटों में से टीएमसी 134 सीटों पर जीते हैं. वहीं, बीजेपी को तीन, कांग्रेस को दो, लेफ्ट को दो सीटों और निर्दलीय को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में टीएमसी को 71.95 फीसदी वोट मिले. वहीं, बीजेपी को 8.94 फीसदी, कांग्रेस को 4.47 फीसदी और लेफ्ट को 11 फीसदी वोट मिले.
वहीं इस जीत पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी 135 सीटें जीतेगी. इस पर अधिकारी ने ट्वीट किया, “बंगाल के शाही भतीजे की भविष्यवाणी को सच करने के लिए चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौरव दास को बधाई. आपके द्वारा उठाए गए जरूरी कदम जैसे वीवीपैट के बिना ईवीएम, बिना कनेक्शन वाले सीसीटीवी और भय के माहौल को प्रबल होने देने में कोकाता पुलिस की मदद से ही यह संभव हो सका है.”