Breaking News

12 घंटे में दूसरी बड़ी रेल घटनाः वैशाली एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 19 यात्री झुलसे

इटावा के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन में बुधवार देर रात करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। यह आग दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच के बाथरूम में लगी। आग लगने से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में 19 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए और बोगी में धुआं भरने के कारण दम घुटने से कई यात्रियों की हालत खराब हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौर हो कि यूपी के इटावा में ट्रेन में आग लगने की पिछले 12 घंटों में दूसरी बड़ी घटना है। जानकारी के अनुसार यह घटना मैनपुरी आउटर सिग्नल के पास गुरुवार तड़के करीब तीन बजे की हुई है। वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इसके एस-6 कोच के बाथरूम में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि किसी यात्री के पास कोई बीड़ी इत्यादि थी, जो उसने जलती हुई फेंक दी। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है। छठ पूजा के लिए घर जा रहे यात्रियों में इन घटनाओं के चलते डर का माहौल है। मौके पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को थोड़ी देर में बुझा लिया गया।