Breaking News

12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

पुलिस में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल में करीब 10 हजार पदों पर पुलिस भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत पुरुष और महिला वर्ग, दोनों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत कुल 9720 पदों पर पुलिस भर्ती होनी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण सब-इंस्पेक्टर- 938 पद लेडी सब-इंस्पेक्टर- 150 पद कांस्टेबल- 7440 पद लेडी कांस्टेबल- 1192 पद महत्वपूर्ण तारीखें आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 जनवरी 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 फरवरी 2021 आवेदन शुल्क- 23 फरवरी 2021 योग्यता कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का माध्यमिक परीक्षा पास करना अनिवार्य है. सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है.

आयु सीमा कांस्टेबल के लिए- 18 वर्ष से 27 वर्ष तक सब-इंस्पेक्टर के लिए- 20 वर्ष से 27 वर्ष तक आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए (कांस्टेबल पद)- 170 रुपए सामान्य वर्ग के लिए (सब-इंस्पेक्टर)- 270 रुपए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 20 रुपए वेतनमान पुलिस कांस्टेबल पद – 22,700 रुपए से 58,500 रुपए प्रति माह तक एसआई पद- 32,100 रुपए से 82,900 रुपए प्रति माह तक चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, एफिशियेंसी टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा.