Breaking News

10,000 रुपये सस्ता हुआ GOLD, चांदी के दामों में आई आज भारी कमी

इस महीने सोने के दाम पिछले 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर बनी है। इस हफ्ते लगातार सोने की कीमत में गिरावट नजर आ रही है। सोने के भविष्य के दाम पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में करीब 1.3 प्रतिशत और सिल्वर 1.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। गुरुवार 12 अगस्त को (Gold price on 12 August) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर के गोल्ड के अनुबंध 09.30 बजे 10 ग्राम की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,334 रुपये पर व्यापार कर रहा।

वहीं, सितंबर का चांदी (silver price today) वायदा 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 62,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। आपको बता दें कि सोने के दाम (Gold rate) अपने ऑल टाइम हाई से 10,000 रुपये से भी ज्यादा गिर चुकी है। पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह 46,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

सुनहरा मौका

गुड रिटर्न वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोने के दामों में गिरावट ने खरीदारों के लिए खुशी की लहर ला दी है और निवेशकों के लिए अपना पैसा होल्ड करने का अच्छा मौका दिया है। आज सोने के दाम कम रहे। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम स्थिर रही। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 1,750.34 डॉलर प्रति औंस था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,753.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

एक्सपर्ट ने दी खरीदारी करने की सलाह

एक्सपर्ट्स के अनुसार, लम्बे समय को देखते हुए सोना को लेकर नजरिया सकारात्मक है और इसके दाम घटने पर खरीदना चाहिए। सोने में तेजी आने के कुछ वजहें हैं। इनमें अमेरिका और चीन में कोरोना केस बढ़ने से ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी को लेकर चिंता, कमोडिटी के ज्यादा दाम शामिल हैं। लंबी अवधि के इनवेस्टर्स के लिए 44,700 रुपये से 45,300 रुपये इसमें खरीदारी करने ढका अच्छा मौका है और इसमें अच्छी कीमत आने पर उन्हें खरीदारी शुरू करनी चाहिए।

आपके शहर में सोने का भाव

  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने का दाम 43,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  •  मुंबई में 22 कैरेट के सोने का दाम 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  •  कोलकाता में 22 कैरेट के सोने का दाम 45,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • बैंगलोर में सोने का दाम 22 कैरेट का 43,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  •  हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 43,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • केरल में 22 कैरेट सोने का दाम 43,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • पुणे में 22 कैरेट के सोने का दाम 44,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  •  जयपुर में 22 कैरेट सोने का दाम 45,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • लखनऊ में सोना 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट के दाम में है।
  • पटना में 22 कैरेट सोने का दाम 44,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • नागपुर में सोने का दाम 22 कैरेट का 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है।