Breaking News

10 ऐसे भारतीय जुगाड़, जिसे देखकर किसी का भी चकरा जायेगा सिर

दोस्तों हमारे देश में आम होया खास हम इंडियन देसी जुगाड़ के लिए जाने जाते है जिसमे हर परेशानी का समाधान हो जाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही कमाल के जुगाड़ बताने जा रहे है जो की आपको देखने के बाद हैरानी होगी की देश में ऐसे भी ज्ञानी लोग पड़े हुए है तो चलिए दखते है कमाल के जुगाड़.

  1. इस जुगाड़ में आप देख सकते है आदमी ने खाना बनाने का क्या तरकीब निकला, लगता है गैस खत्म हो गया था

2. दूधवाले भैया ने सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने के लिए बनाया मस्त जुगाड़ दूर से पाइप से किया दूध का सप्लाई

3. इस जुगाड़ पर क्या पर क्या बोलेगे आप लगता है लगता है डिब्बे में भाई को स्टैंड नहीं मिला था तो लगा दिया जुगाड़

4. इस जुगाड़ को देख सभी हैरान हो जायेगे की आखिर में ये स्कूटर है या बुलेट आप भी बताये कमेंट में

5. काम करने की कला हो तो जुगाड़ बन ही जाता है जैसे भाई ने मॉल धोने के लिए स्कूटर में ठेले को जोड़ लगाया जुगाड़

6. इस जुगाड़ में लग रहा भाई साहब का हॉर्न ख़राब हो गया तो बनवाने के बजाये, लगा दिया जुगाड़ और टांग दिया हैंडल में साइकिल वाली घंटी

7. इस जुगाड़ को देखने के बाद अपने देश की प्रतिभा को जान पाएंगे, कॉफ़ी बनाने के लिए मशीन न होने पर कोकर में ही फिट कर दिया कफ मशीन

8. एक सामान ३ काम यही है यहाँ का देसी जुगाड़ जो की आप देख सकते है

9. आपको क्या लगता है बाइक पर दो लोग ही बैठ सकते है जरा इस जुगाड़ को देखो कार को भी पीछे छोड़ दिया और जुगाड़ से बाइक पर १० लोगो को बिठा दिया

10. टॉयलेट नहीं होने पर पानी की पड़ी टंकी में बना दिया वेंटिलेशन टॉयलेट

11. कलाकारी क्या होती है ये देख आपको समझ आएगा जहा बाइक साइकिल बना दिया जुगाड़

तो भइया लोग अब आपको समझ तो आ ही गया है की हमारे भारत देश में कैसे जुगाड़ू लोग भरे पड़े है ऐसा नहीं है की आपके यहाँ नहीं होने इंडिया है भैया हर घर में आपको जुगाड़ू आदमी मिल जायेगा।