Breaking News

1 सितंबर से आपकी जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, बदल जाएंगे रोजमर्रा से जुड़े ये 8 नियम

आने वाले आगामी माह 1 सितंबर ( Changes from 1 September 2021 ) से बहुत से परिवर्तन होने जा रहे हैं। इन बदलावों के कारण आपके जेब पर असर पड़ेगा। यह परिवर्तन हर व्यक्ति को प्रभावित करेगा।

EPF से लेकर चेक क्लियरिंग तक के रूल्स और बचत खाते पर ब्याज से लेकर, LPG रूल, कार ड्राइविंग और अमेजन (Amazon), गूगल (Google), गूगल ड्राइव (Google Drive) जैसी सेवाओ पर भी यह बदलाव होने जा रहे। हम बताते हैं इन सभी बदलावों के बारे में…

PF के पैसे से जुड़े ये नियम जरूर पता होने चाहिए, नहीं फंसेगा फंड, मिलेगा  ज्यादा फायदा | Zee Business Hindi1. PF के नियम में परिवर्तन

यह खबर नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत खास है। 1 सितंबर से यदि आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर पाएंगे। असल में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाताधारकों (EPF Account Holders) को अगले महीने 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को यूएएन नंबर से लिंक करना जरूरी होगा।

Cheque से करते है पेमेंट तो जान लें ये जरूरी सूचना, 1 सितंबर से बदलने वाला  है बड़ा नियम | Cheque Clearing System is Changing From 1st September, Know  about PPS rule2. चेक क्लिरिंग सिस्टम भी बदल जाएगा

अगर आप चेक से पेमेंट (cheque payment) करते हैं.. तो अब 1 सितंबर से 50,000 रुपये से ज्यादा का चेक जारी करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। क्योंकि बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम (positive pay system) को लागू करना शुरू कर दिया है। अधिकतर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं। अगले महीने से एक्सिस बैंक (Axis Bank) पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है।

Bank Holidays in September 2021: Banks will be closed for 12 days in  September, if work has to be settled on time, note these dates | My India  News3. इस बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर घटेगा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) के ग्राहक को जोरदार झटका लगने वाला है। असल में, पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दरों को घटाने वाला है। इस बात की जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से मिली है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें वार्षिक 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का निर्णय लिया है। बैंक के इस निर्णय का प्रभाव नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।

Lpg Gas Cylinder Price Reduced Know Rates In UP And Other States - कोरोना  संकट में राहत की खबर, सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानें कितनी है नई कीमत |  Patrika News4. गैस सिंलेडर मिलने का वक्त भी बदलेगा

अगले महीने 1 सितंबर से LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव आ जाएगा। आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर (LPG gas cylinder) की नए दाम तय किये जाते हैं। वहीं, धारानौला गैस सर्विस की तरफ से गैस वितरण का वक्त बदल जाएगा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गैस बांटने के वक्त में परिवर्तन किया गया है।

Car Insurance Policy To Protect Flood Damaged Car - बाढ़ या बारिश में खराब  हो जाए कार तो इस इंश्योरेंस से मिलेगा क्लेम | Patrika News5. कार इश्योरेंस के नियम में भी होगा बदलाव

एक महत्वपूर्ण आदेश में मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने निर्णय दिया है कि 1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा तो उसका बंपर टू बंपर (bumper-to-bumper) इंश्योरेंस जरूरी होना चाहिए। यह इंश्योरेंस 5 साल की अवधि के लिए ड्राइवर, पैसेंजर और वाहन के मालिक को कवर करने वाले इंश्योरेंस के अतिरिक्त ही होगा। आपको बता दें कि बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर किया जाएगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं।

All you need to know to create your own OTT platform - iPleaders6. OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन होगा महंगा

इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्‍टार (Disney plus hotstar) का सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर 2021 से अब महंगा हो जाएगा। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये के स्थान 499 रुपये देने पड़ेंगे। ऐसा कहें यूजर्स को 100 रुपये अधिक भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा 899 रुपये में यूजर्स दो फोन में ऐप चलाने को मिलेगा। इसके साथ ही इस सब्सक्रिप्शन प्लान में HD क्‍वालिटी भी मिलती है। इसके साथ ही 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला पाएंगे।

Amazon Franchise India Hindi Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी कैसे ले7. अमेज़न लॉजिस्टिक कॉस्‍ट में होगी बढ़ोतरी

अमेजन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से लॉजिस्टिक कॉस्ट में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे 1 सितंबर 2021 से अमेज़न से सामान मंगाना महंगा पड़ेगा। ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपये देने होंगे। वहीं दूसरी तरफ, रीजनल कॉस्ट 36.50 रुपये होगी।

मोबाइल यूजर्स के लिए 7 दिन में बदल जाएंगे 5 नियम, जानें आप पर क्या पड़ेगा  इनका असर - HamaraGhaziabad8. इस प्रकार के ऐप पर लगेगी रोक

1 सितंबर 2021 से गूगल की नई पॉलिसी लागू हो रही है। इसके तहत फेक कंटेट को प्रमोट करने वाले ऐप्‍स पर 1 सितंबर से रोक लगा दी जाएगी। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ऐप डेवलपर्स की तरफ से लंबे वक्त से प्रयोग नहीं किए जा रहे ऐप्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। असल में, गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) के नियमों को पहले से अधिक सख्त किया जा रहा है। वहीं, गूगल ड्राइव यूजर्स को 13 सितंबर को नया सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी। इससे इसका प्रयोग पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित हो जाएगा।