Breaking News

1 लाख का इनामी ‘जफर’ गिरफ्तार, एनकाउंटर में पुलिस ने धर दबोचा

उत्तराखंड में एक बार हाथ से निकलने के बाद कुख्यात खनन माफिया जफर को मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार की अलसुबह एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया. पुलिस और जफर के बीच यह एनकाउंटर पाकबड़ा में हुआ. इसमें जफर के पैर में गोली लगी है. वहीं एक पुलिसकर्मी भी जफर की गोली लगने से घायल हो गया है. इस खनन माफिया के खिलाफ हाल ही में एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इससे पहले उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.मुरादाबाद में पुलिस का शिकंजा कसने के बाद यह बदमाश शनिवार की सुबह दिल्ली भागने की फिराक में था.

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इस एनकाउंटर में घायल खनन माफिया जफर व सिपाही संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बदमाश से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे एसी सिटी ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. बता दें कि दो दिन पहले ही इस जफर को पकड़ने के लिए मुरादाबाद की एसओजी उत्तराखंड गई थी. वह एक घर में दबिश के दौरान गोली चली और एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. इसी घटना के बाद एडीजी ने इस बदमाश के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया था.

पाकबड़ा में हुआ एनकाउंटर

तीन दिन के अंदर बदमाश जफर के साथ मुरादाबाद पुलिस का शनिवार की सुबह दूसरा एनकाउंटर हुआ. पहला एनकाउंटर उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में हुआ था. इसमें तो यह बदमाश भागने में सफल हो गया था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने जब इसे पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर घेरा तो यह पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ सका. हालांकि इस बदमाश ने यहां भी पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी. लेकिन इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ गई थी और उसके पैरों में गोली मारकर दबोच लिया.