Breaking News

1 सितंबर से राजस्थान में खुलेंगे स्कूल – कॉलेज और कोचिंग संस्थान, लेकिन रखी गयी ये शर्त

राजस्थान सरकार ने राज्य में कक्षा 9 से 12 तक निजी और सरकारी विद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ एक सितम्बर से फिर से खोलने का निर्णय लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasara) ने इसके संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रहित में आज बड़ा फैसला लेते हुए 1 सितंबर 2021 से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है. फ़िलहाल कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. शिक्षा विभाग इस संबंध में एक विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी करेगा.”