पांच डॉक्टरों की टीम महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम कर रही है. आज दोपहर उन्हें भू समाधि दी जाएगी. एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो, जिला अस्पताल के दो और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर शव का पोस्टमार्टम कर रहे हैं. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी होगी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद भू समाधि की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.
चारों गनर से पूछताछ जारी
उधर, नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी महंत की सुरक्षा में तैनात चारों गनरों से गहन पूछताछ कर रही है. चारों गनर को को हिरासत में रखे जाने की भी चर्चा है. गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. खबर के मुताबिक, चारों गनर को सस्पेंड किए जाने की भी सिफारिश की गई है. दरअसल, पूरे मामले में चारों सरकारी गनर की लापरवाही सामने आई है. चारों गनर को आज निलंबित किया जा सकता है. शिष्य आनंद गिरि ने गनर अजय सिंह के खिलाफ बयान भी दिए हैं.
Body of Mahant #NarendraGiri brought to MLN Hospital in Prayagraj for post-mortem. A panel of 5 doctors will conduct the post-mortem #narendragirimaharaj pic.twitter.com/iNttNn9XbM
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) September 22, 2021
बता दें कि नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच के लिए मंगलवार को 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. हरिद्वार में महंत के एक शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया.