हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। एचपीबीओएसई 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध है। बारहवीं कक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की विभिन्न परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को भौतिक रूप से परीक्षा देने का भी मौका दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने साढ़े 12 बजे के करीब पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी घोषणा की।
दस जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.77 प्रतिशत रहा। कुल्लू के पुष्पिंदर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 3679 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की तर्ज पर 12वीं में भी मेरिट सूची जारी नहीं की है। बारहवीं कक्षा में 100799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कोरोना महामारी के कारण इस बार वार्षिक परीक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया था। हालांकि बोर्ड की ओर एक पेपर अंग्रेजी विषय की परीक्षा तो संचालित करवाई थी, लेकिन उसके बाद प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार के आदेशों पर शिक्षा बोर्ड ने अन्य परीक्षाएं रद कर दी थीं।