इजरायल (Israeli) ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खात्मे के लिए लेबनान (lebanon) पर अपने हवाई हमले (Air Strike) तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मिसाइल अटैक (Attack) में मारने के बाद अब इजरायली सेना ने व्यापक रूप से जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। IDF ने सुबह-सुबह ही ये ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों को निशाना बनाया।
अब जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू
इजरायली सेना (Israeli Army) ने एक बयान में कहा कि उसने सीमा के करीब दक्षिणी लेबनान के गांवों में हिजबुल्लाह के खिलाफ सीमित और लक्षित जमीनी कार्रवाई शुरू की है, जिससे उत्तरी इजरायल में इजरायली समुदायों को खतरा था। हवाई और तोपों से हमले के बाद अब जमीनी स्तर पर सैन्य कार्रवाई हो रही है।
लेबनान के सीमावर्ती शहर ऐता अल-शाब के स्थानीय लोगों ने बीते दिन भारी गोलाबारी और हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की आवाज भी सुनी। इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग रोककर हिजबुल्लाह पर ध्यान केंद्रित कर दिया है।