Breaking News

हाई अलर्ट पर बेंगलुरु, तीन नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

कर्नाटक के बेंगलुरु में गुरुवार को शहर के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक, ईमेल में शहर के द ओटेर्रा समेत तीन प्रतिष्ठित होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें तीनों होटलों में पहुंची।

साउथ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और तीनों होटलों में बम स्क्वॉड के साथ टीम भेजी गई। फिलहाल टीम मौके पर है और जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे एक दिन पहले नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को भी बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। हालांकि बाद में यह अफवाह निकली।

स्कूलों भी मिली थी बम की धमकी
बता दें कि इससे पहले 14 मई को बेंगलुरु के 8 प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस संबंध में स्कूलों को एक ईमेल मिला था, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। हालांकि जांच में यह महज अफवाह साबित हुई। फिर भी पुलिस ने स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी।