Breaking News

हवलदार को रिश्वत में केले लेना पड़ा भारी, SP ने किया निलंबित

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हवलदार आए दिन रिश्वत लेते रहते हैं। वहीं इस बार एक हवलदार को ट्रक वाले से रिश्वत भारी पड़ गया हैं। दरअसल, हवलदार ने ट्रक वाले से रिश्वत में केला लिया वहीं मामले की जानकारी एसपी को लगी और इस दौरान हवलदार को निलंबित कर दिया।

आपको बता दें कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी पर पदस्थ एक हवलदार भगवान लाल जाटव शासकीय वाहन से हाईवे पर रात्रिगश्त कर रहा था। बताया जा रहा है कि रात्रिगश्त के दौरान हवलदार ने एक ट्रक चालक को रोका और उससे बात करते हुए उससे रिश्वत में केले लिए।

वहीं, एक अन्य व्यक्ति से भी रिश्वत लेते हुए नजर आया। इस व्यक्ति से एंट्री के रूप में 500 रुपए के लेनदेन की बात कर रहा था। इसके अलावा बातचीत करने के दौरान हवलदार ने कई अपशब्दों का उपयोग भी किया। इस वीडियो को आधार बना कर एसपी ने हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।