Breaking News

स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है गुलमोहर का पेड़

गुलमोहर के फूल को आयुर्वेद में काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके फल और पत्तियों का इस्तेमाल भी कई दवाइयों और औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है।

इसके फूल बेहद सुंदर होते हैं। आयुर्वेद में गुलमोहर के बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-डायबिटिक, एंटी-माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-डायरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

1. गुलमोहर के पेड़ के तने की छाल के पाउडर का इस्तेमाल करके आप पेट से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
2. अगर आप भी बालों झड़ने से परेशान हैं तो गुलमोहर का इस्तेमाल सकते हैं। गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसे गर्म पानी में मिलाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं।

3. मासिक धर्म में गुलमोहर के फूलों के इस्तेमाल से दर्द से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को शहद के साथ मिलाएं और इसका सेवन करें।

4. पीले रंग के गुलमोहर के पौधे की पत्तियों को पीसकर लगाने से गठिया के दर्द से राहत मिल सकती है।