दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर सतर्कता के साथ व्यवस्था बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन पूरे देश की नज़रें लालकिले (Red fort) पर टिकी रहेंगी। स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला के आसपास आम लोगों के लिए यातायात सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। इस समय में सिर्फ अधिकृत वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से संबोधित करेंगे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को चौकस रखने के लिए एस पी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लानेड रोड, लोथियान रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।
15 अगस्त के लिए उत्तर-दक्षिण की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए विकल्प के तौर पर सलाह दी गई है कि अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस- मिंटो रोड और यमुना पुश्ता रोड-जीटी रोड पार करने के लिए निजामुद्दीन पुल का चुनाव करें।
पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के लिए वाहन चालकों को सलाह दी गई है। डीएनडी-एनएच-24 विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बोलवार्ड रोड-बरफ खाना से वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। गीता कॉलोनी पुल से शांतिवन के लिए बंद रहेगा। वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की तरफ लोअर रिंग रोड तथा आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
माल ढोने वाले वाहनों को 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच आवागमन की अनुमति नहीं होगी। महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी।
स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस को मिला ताजा अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस से पहले नई दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को लालकिले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक इसी के मद्देनज़र हुई। इस मीटिंग में सुरक्षा एजेंसियों के एक खास और फ्रेश अलर्ट पर दिल्ली पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
अलर्ट के मुताबिक, एन्टी सोशल एलिमेंट, अन्य संदिग्ध और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में खलबली मचा सकते हैं। अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर संगठन से जुड़े संदिग्ध अपना झंडा भी 15 अगस्त के लिए फहरा सकते हैं। इसके अलावा फिर टूलकिट के जरिए माहौल खराब किया जा सकता है। धार्मिक प्रतिष्ठानों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। ताकि असामाजिक तत्व यहां पर किसी तरह की हरकत ना कर पाएं।
दरअसल, इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर जब किसानों द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था, तब प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर काफी हंगामा किया था। उस दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ की गई थी, लालकिले में तोड़फोड़ हुई थी और प्रदर्शनकारी लालकिले की प्राचीर तक पहुंच गए थे।