75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi on 75th Independence Day) ने आठवीं बार लाल किले पर झंडा फहराया फिर उसके बाद देश को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और अपने भाषण को आगे बढाया। इस दौरान पीएम ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी स्मरण किया। मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण में दो बड़े ऐलान कर डाले। इनमें पहला ऐलान युवाओं को रोजगार देना और दूसरा बेटियों के लिए देश के सभी सैनिक स्कूल खोलने के ऐलान शामिल हैं। आइए जानते हैं अपने भाषण में मोदी ने किन 10 बातों पर प्रकाश डाला।
मोदी के भाषण की इन 10 अहम बातों पर डाला प्रकाश
स्वतंत्रता सेनानियों और नेहरू को याद किया
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले कहा, ‘आजादी को जन आंदोलन बनाने वाले बापू हों या सब कुछ न्योछावर करने वाले नेताजी हों, भगत सिंह, आजाद, बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां, झांसी की लक्ष्मी बाई या चित्तूर की रानी कनम्मा हों, देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू हों, सरदार पटेल हों, दिशा देने वाले अंबेडकर हों.. देश हर व्यक्ति और व्यक्तित्व को याद कर रहा है। देश सभी का ऋणी है।’
ओलिंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस आयोजन में ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढ़ी एथलीट्स और हमारे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं देशवासियों को और हिंदुस्तान के कोने-कोने में मौजूद लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में सभी लोग तालियां बजाकर उनका सम्मान करें।’
भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान, करोड़ों देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ देश के जवानों का, युवा पीढ़ी का सम्मान कर रहे हैं। एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने दिल ही नहीं जीता, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है।’
सौ लाख करोड़ की गति शक्ति योजना के बारे में बात
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में जिस तरह से नए नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, उड़ान योजना जगहों को भी जोड़ रही है, ये अभूतपूर्व है। बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के सपनों को पहचान दे रही है। गति शक्ति का नेशनल मास्टर प्लान हम आपके सामने आने वाले है। सौ लाख करोड़ से भी अधिक की योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार लाने वाली है। गति शक्ति देश के लिए ऐसा नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर का मास्टर प्लान होगा।
नेशनल हाइड्रोजन मिशन की बात
मोदी ने भाषण में कहा, ‘तिरंगे को साक्ष्य मांगते हुए मैं नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूं। अमृत काल में हमें ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट का हब बनाना है। ये भारत को आत्म निर्भर बनाएगा। क्लीन एनर्जी का ये क्षेत्र, क्लीन ग्रोथ से क्लीन जॉब के अवसर हमारे युवाओं और स्टार्टअप के लिए दस्तक दे रहे हैं।’
बेटियों के लिए खोले जाएंगे सभी सैनिक स्कूल
पीएम मोदी ने कहा कि खेल से लेकर हर जगह बेटियां शिखर पर हैं।देश में अपनी जगह पाने के लिए बेटियां आतुर हैं। सड़क से लेकर वर्कप्लेस तक महिलाओं में सुरक्षा, सम्मान की भावना हो, इसके लिए शासन प्रशासन, पुलिस, नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में बेटियों को प्रवेश देने के बारे में एक परीक्षण किया गया था। अब ये तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोला जाएगा।
14 अगस्त को हर साल मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
प्रधानमंत्री ने भाषम में कहा कि कहा, ‘हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। ये पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। आजादी के बाद इन लोगों को बहुत ही जल्द भुला दिया गया। कल ही भारत ने एक भावुक निर्णय लिया है। अब से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। जो भी लोग विभाजन के समय अमानवीय हालात से निकले हैं, अत्याचार को सहे, सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नसीब नहीं हो पाया। उनका हमारी स्मृतियों में जीवित रहना भी जरूरी है। इस दिवस का तय होना, ऐसे लोगों को हर भारतवासी की तरफ से आदर पूर्वक श्रद्धांजलि है।’
सबका साथ-सबका विकास और अब सबका प्रयास
मोदी ने भाषण में कहा कि, ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास। इसी लाइन के साथ हम सब लग चुके हैं। आज लाल किले की प्राचीर से आह्वान कर रहा हूं। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है। 7 साल में शुरू हुई अनेक योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीबों के घरों तक पहुंचाया गया है। उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत की ताकत देश जानता है।’
पोषण युक्त चावल से गरीबों का दूर होगा कुपोषण
गरीब बच्चों में कुपोषण के बारे में चिंता जताते हुए पीएम ने कहा कि देश के हर गरीब तक पोषण पहुंचाना भी सरकार के लिये जरूरी है। गरीब बच्चों में कुपोषण और पौष्टिक पदार्थों की कमी, विकास में रुकावत पैदा करतीअब सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं में चावल गरीबों को देती है, उसे पोषण युक्त करेगी। राशन दुकानों, मिड डे मील, 2024 तक हर योजना में मिलने वाला चावल पोषण से भरा होगा।
बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा में काफी सुधार किये हैं, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर में सुधार करा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गांव-गांव तक क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जानी है। गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवा भी दी जा रही है। 75 हजार से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटरों का निर्माम किये जा चुके हैं। अच्छे अस्पतालों और आधुनिक लैब के नेटवर्क पर काम भी किया जा रहा है। जल्द ही देश भर के हजारों अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट भी मौजूद होंगे।
पिछड़े वर्ग की हैंड होल्डिंग करनी होगी
पीएम मोदी ने कहा कि देश को ऊंचाई के शिखर तक पहुंचाने के लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है, उनकी हैंड होल्डिंग करनी जरूरी है। मूलभूत जरूरतों की चिंता के साथ ही, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण को निश्चित किया जा रहा है। मेडिकल में ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है।
2 कविताओं के साथ खत्म की मन की बात
तिरंगा फहराते समय हर बार मोदी जी का पहनावा खास होता है। इस बार भी इस दौरान उन्होंने केसरिया पगड़ी पहनी हुई थी। इस बार वे 90 मिनट बोले हैं। सातवीं बार लाल किले से मोदी ने 2020 में 15 अगस्त को झंडा फहराया था। तब उन्होंने 86 मिनट तक देश को संबोधित किया । इसके पहले साल 2019 में वे 93 मिनट बोले थे।
जवाहरलाल नेहरू का मोदी ने तोड़ा था रिकॉर्ड
साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 86 मिनट तक देश के सामने अपनी बातें रखी थीं और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि नेहरू ने लाल किले से 1947 में 72 मिनट देश को संबोधित किया था।