Breaking News

सोने-चांदी के दामों में आज आई भारी गिरावट, फटाफट चेक करें GOLD की कीमत

सोने-चांदी के दामों (Gold silver price) में भारी गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा (Gold price today) 0.6% फिसलकर 46,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया। चांदी के दाम (silver price) में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। जो सबसे ज्यादा है। चांदी की कीमतें 1% गिर गईं। आपको बता दें कि पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1.2% की तेजी दर्ज की गई थी। सर्राफा पूरे सप्ताह रेड जोन में कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मासिक बांड खरीद को आसान बनाने के संकेत के बाद आज सोने के दामों में गिरावट दर्ज हुई। हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,762.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

आपके शहर में सोने-चांदी के दाम

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, भारत में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 46,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक (Gold rate on 23 September) रहा है। चांदी कारोबारी दाम से 1,100 रुपये की तेजी के साथ 60,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। नई दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट सोना क्रमश: 46,000 रुपये और 45,360 रुपये 10 ग्राम पर है। वेबसाइट के अनुसार चेन्नई में पीली धातु 44,110 रुपये पर मिल रही है। वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 50,180 रुपये 10 ग्राम और मुंबई में 46,360 रुपये 10 ग्राम में है। आज सुबह चेन्नई में सोना 48,110 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में 48,900 रुपये में सोना बिक रहा है।

निवेश का है सही वक्त

एक्सपर्ट के अनुसार, MCX पर सोना 46800-47055 के बीच रह सकता है। वहीं, चांदी 61000-61400 के स्तर के बीज रहने की आशंका है। एक्सपर्ट 61200 के लक्ष्य के लिए 59400 के स्टॉप लॉस के साथ 59,900 के आसपास चांदी खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, जानकारों के अनुसार सोना में निवेश का यह सही वक्त है।

ऐसे पता लगाएं सोने का दाम

बता दें आप इन दामों को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट कीमत चेक कर सकते हैं।