Saturday , September 28 2024
Breaking News

सोने के गिरे भाव, सर्राफा बाजार में 1368 रुपये सस्ती हुई चांदी, जानें ताजा रेट

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है। एक दिन पहले उछाल के बाद देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला और 519 रुपये नुकसान के साथ 49140 पर बंद हुआ। जबकि चांदी के भाव में 1368 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

फइनल रेट

धातु 22 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49140 49659 -519
Gold 995 (23 कैरेट) 48943 49460 -517
Gold 916 (22 कैरेट) 45012 45488 -476
Gold 750 (18 कैरेट) 36855 37244 -389
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28747 29051 -304
Silver 999 65792 Rs/Kg 67160 Rs/Kg -1368 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

सोने में तीन दिनों से जारी तेजी थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

सुबह का भाव

धातु 22 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49420 49659 -239
Gold 995 (23 कैरेट) 49222 49460 -238
Gold 916 (22 कैरेट) 45269 45488 -219
Gold 750 (18 कैरेट) 37065 37244 -179
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28911 29051 -140
Silver 999 66236 Rs/Kg 67160 Rs/Kg -924 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।