Breaking News

सोनू सूद ने दो बार ठुकराई राज्यसभा की सीट, ‘आप लोग मुझे खींचना चाहते हैं’

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद अब पहली बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) खुलकर सबके सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी है। राजनीति को लेकर भी सोनू ने अपने विचार रखे। एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि ‘मैंने किसी भी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है। फिर भी 4 दिन तक छापेमारी चलती रही।‘ सोनू ने बोला कि ‘राजनीति बहुत कमाल की चीज है। अगर कमाल के राजनेता होंगे तो देश कमाल का होगा और जनता सुखी होगी।’

राजनीति में रखेंगे कदम ?

आगे सोनू सूद राजनीति में आ सकते हैं? इस सवाल पर सोनू ने जवाब दिया कि ‘मुझे बहुत लोग बोलते थे कि तू कहीं राजनीति में तो नहीं जाना चाह रहा, तू इस लायक नहीं है, तुम्हें मोटी चमड़ी काहोना जरूरी है। तो मैं बोलता था कि मैं कहां कह रहा हूं कि मैं जाना चाहता हूं, मैं जो कर रहा हूं बढ़िया कर रहा हूं। लोग मुझे खींचना चाहते हैं कि बॉस आ जाओ, तुम जैसे लोगों की ही जरूरत है। तो मुझे लगता है कि जब मैं उसके लिए तैयार हो जाउंगा मानसिक रूप से, तो मैं छत पर जाकर खड़े होकर जोर से बोलूंगा कि हां मैं तैयार हूं।’

राज्यसभा की सीट हुई ऑफर

इसके आगे सोनू ने कहा कि अलग अलग पार्टियों द्वारा उन्हें राज्यसभा सीट भी ऑफर की गई थी। एक्टर ने बताया कि ‘मैं आऊंगा और अपना 100% दूंगा। मेरे जो भी मित्र हैं, हम जो भी काम करेंगेमैं अपना पूरा सपोर्ट दूंगा। पता नहीं मैंने शेयर किया कि नहीं, लेकिन मुझे दो-दो बार राज्यसभा सीट ऑफर हो चुकी है कि आप आइए… कीजिए, आपको बड़ा प्लेटफॉर्म मिल जाएगा, आप और अच्छा काम कर सकेंगे। लेकिन मैं मेंटली रूप से तैयार नहीं था।’

सोनू सूद ने ये भी कहा कि ‘करीब 6 महीने पहले भी उन्हें राज्यसभा की सीट का ऑफर आया था। येअलग-अलग पार्टियों से आया था। मुझे नहीं पता कि मुझे ये बताना चाहिए कि नहीं! लेकिन मैंने उन्हें हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा और ये बात कही कि शुक्रिया जो आप मुझे इस लायक समझते हैं।’

इसके आगे सोनू सूद कहे कि ‘मुझे बोला गया था कि ये अच्छा होता है, मैंने उन्हें सिर्फ एक बात बोली थी- मैं कभी भी किसी के खिलाफ नहीं बोलूंगा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन सी पार्टी है, चाहे वो कोई भी पार्टी हो, जो आपके लिए बुरा कर रही है या आपके साथ है। तो मैं अगर आऊंगा तो पहले दिन से रेजिग्नेशन साइन करके आऊंगा कि अगर आपको मेरा काम अच्छा नहीं लगता , तो मैं आपको वो पकड़ा दूंगा कि ये तो मेरी दुनिया नहीं है मैं तो जा रहा हूं यहां से। जिस दिन मन होगा तो जरूर आऊंगा, आधे मन से ये काम नहीं कर पाऊंगा।’