Breaking News

सोनिया गांधी-प्रशांत किशोर की बैठक पर रमेश मेंदोला का तंज, कहा-ठेके पर दे दी कांग्रेस

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के कांग्रेस (Congress) से जुड़ने पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने बड़ी टिप्पणी की है। मेंदोला ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को ठेके पर दे दिया गया है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास तेज हो गए हैं। असल में पीके ने कल ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रजेंटेशन दिया है। रमेश मेंदोला ने इसी को लेकर टिप्पणी की है।

कारोबार की दुनिया का दिया हवाला
प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बन रही इस केमेस्ट्री को लेकर भाजपा नेता अब निशाना साधने लगे हैं। इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कारोबार की दुनिया में अक्सर ये होता है। बाप-दादा की लगाई फैक्ट्री चलाने में नाकाम हुए बच्चे फैक्ट्री दूसरों को ठेके पर दे देते हैं। राहुल गांधी भी यही कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। बल्कि वो गांधी वाड्रा कांग्रेस को ठेके पर ले रहे हैं।

कल चली थी लंबी बैठक
बता दें कि कल प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ लंबी बैठक हुई थी। बताया जाता है कि इस बैठक मके दौरान पीके ने कांग्रेस के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रजेंटेशन भी दिया। साथ ही पार्टी के लिए सुधार के भी प्वॉइंट्स बताए। वहीं सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि पीके पार्टी में शामिल हों। बताया जाता है कि प्रशांत किशोर भी इसके लिए इंट्रेस्टेड हैं।