Breaking News

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी, फिर धड़ाम से गिरा सोना

सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। एकबार फिर सोना धड़ाम गिरा है। साल 2021 के पहले महीने जनवरी के आखिरी हफ्ते से पहले दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस होने की वजह से आज मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद है। लिहाजा अब सोने के खरीदारों को बुधवार को बाजार खुलने का इंतजार है।

इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से नरमी देखने को मिली है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने के भाव 182 रुपए तक कम हुए। सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का हाजिर भाव में गिरावट आई और ये गिरकर 49186 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को सोने का भाव 49420 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं 43 रुपये की मामूली तेजी के साथ चांदी 66,019 रुपये प्रति किलो पर था।

फिर 49000 से नीचे आया सोना

दिल्ली में सर्राफा सोमवार को सोना 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं। इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है। वहीं सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1853.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी।

अपने पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे है सोना

सोने की कीमतें अभी भी अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी अधिक कम हैं। पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर सात अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। इस तरह सोने के भाव में अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 7960 रुपये की गिरावट आ चुकी है।

2021 में बढ़ेंगे सोने के दाम

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो इस साल 2021 में सोने की कीमत में तेजी आने की उम्मीद है। इन लोगों का कहना है कि साल 2021 में सोने की कीमत में बड़ी बढ़त देखी जा सकती है। साल 2021 सोने की कीमत 63000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पास अच्छा मौका है। आपको अगले साल बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते बाजार जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस साल सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है।