सोना खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले दिनों सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी गई, लेकिन सोने की इस तेजी में ब्रेक लग गया है। एकबार फिर सोने की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक 8 जनवरी 2021 को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50421 प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले 7 जनवरी को 51049 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह 22 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46186 प्रति 10 ग्राम रही, जो कि 7 जनवरी को 46761 थी। 18 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 8 जनवरी को 37816 प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 7 जनवरी को 38387 रही।
सेना का ताजा भाव (Gold Rate Update)
सिटी | 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) | 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) |
दिल्ली | 49,650 रुपये | 54,160 रुपये |
मुंबई | 49,820 रुपये | 50,820 रुपये |
कोलकाता | 50190 रुपये | 52,890 रुपये |
चेन्नई | 47,920 रुपये | 52,270 रुपये |
बेंगलुरु | 47,500 रुपये | 51,800 रुपये |
गौरतलब है कि बीते तीन दिन से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके पहले सत्र में सोने के भाव में 0.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, यह तेजी एक ही दिन में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढकने के बाद आई थी। पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का भाव अब तक 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले एक सप्ताह के आधार पर देखें तो सोने की कीमत में कुल मिलाकर 0.7 फीसदी की तेजी आई है। दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की कुल होल्डिंग 0.4 फीसदी कम होकर 1,182.11 टन पर आ गया है।
जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में तेजी की वजह से सोने के भाव में यह सुस्ती आई है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो जो बाइडन प्रशासन द्वारा एक और राहत पैकेज की बढ़ती उम्मीद सोने के दाम में बड़ी गिरावट से बचाने में कामयाब रही। कोविड वैक्सीन की खबरें राहत पैकेज पर भारी रहेंगी। ऐसे में बाजार में अभी भी उठापटक देखने को मिलेगी।