अगर आपके घर में भी शादी ब्याह है या आप भी सोने की शॉपिंग करना चाह रहे है, तो तैयार हो जाइए क्योंकि ये आपके लिए एक सुनहरा मौका (Golden chance )हो सकता है। बता दें कि सोने के भाव(Gold prices) में दिन पर दिन कमी ही देखने को मिल रही है। अपने रिकॉर्ड से सोने में लगभग 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। साल 2020 अगस्त में सोने के भाव(Gold prices) आसमान छू रहे थे, उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन बीते कुछ महीनों से सोने के भाव में लगातार गिरावट ही देखने को मिल रही है। अब सोना 10 ग्राम लगभग 11,000 रुपये सस्ता हो चुका है।
क्या है सोने चांदी की कीमत
सोने की कीमत अब 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई है। MCX पर कल सोना का अप्रैल वायदा 600 रुपये सस्ता हो गया है, तो वहीं चांदी भी 1400 रुपये से ज्यादा कम हो गई है। सोने में फिर से 180 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद सोने का भाव 45,000 से कम होकर 44770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। केवल इस हफ्ते भर में सोने के रेट 550 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं। वहीं अगर चांदी की बात करें तो चांदी में 602 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद चांदी के रेट 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम है। बीते दिन चांदी का भाव 67,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। बात करें अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट की तो कैरेट के हिसाब से इसके आज के रेट ये हैं। इन कीमतों में जीएसटी चार्जेस को नहीं जोड़ा गया है-
24 कैरेट | 4,522 |
22 कैरेट | 4,368 |
18 कैरेट | 3,617 |
14 कैरेट | 3,007 |
इस हफ्ते सोने के गिरते दाम
दिन | सोना |
सोमवार | 45,308 प्रति 10 ग्राम |
मंगलवार | 45,548 प्रति 10 ग्राम |
बुधवार | 44,984 प्रति 10 ग्राम |
गुरुवार | 44,755 प्रति 10 ग्राम |
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट है सर्वमान्य
आपकों बता दें कि जो रेट IBJA द्वारा जारी किए जाते है, वो रेट देशभर में हर जगह मान्य होते है. IBJA द्वारा दिए गए इन रेट्य में कभी भी जीएसटी (GST) नहीं शामिल किया जाता है. इसीलिए अगर आप भी सोना खरीद रहे है, तो इस IBJA के रेट की बात कह सकते हैं.