जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा सौर मंडल आश्चर्यों से भरा हुआ है और इसमें लाखों रहस्यमयी वस्तुएं मौजूद हैं. रहस्य और आश्चर्यों की इसी कड़ी में अब एक धूमकेतू (Comet) सामने आया है. मेगा-कॉमेट 2014 UN271 हमारे सौर मंडल (Solar System) में प्रवेश कर रहा है. न्यू एटलस की रिपोर्ट के अनुसार, इस मेगा-कॉमेट के 2031 तक सूर्य (Sun) के पास से गुजरने की उम्मीद है जो इसे शनि की कक्षा के करीब लाएगा. इसकी चौड़ाई लगभग 100 से 370 किलोमीटर होने का अनुमान है और इसे 2014 और 2018 के बीच किए गए डार्क एनर्जी सर्वे के माध्यम से देखा गया था. 19 जून को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन माइनर प्लैनेट सेंटर द्वारा इस मेगा धूमकेतु की खोज की घोषणा की गई थी.
बढ़ रहा सूर्य के करीब
एक नागरिक खगोलशास्त्री सैम दीन के अनुसार यह नई वस्तु 2014 UN271 न सिर्फ असामान्य है बल्कि सौर मंडल में आज तक के सभी ज्ञात निकायों में मौलिक रूप से सबसे असाधारण भी है. इसकी खोज सूर्य से करीब 29 एयू की दूरी पर की गई थी जो अब करीब 22 एयू की दूरी पर है. दीन ने माइनर प्लैनेट मेलिंग लिस्ट (एमपीएमएल) फोरम पर एक पोस्ट में धूमकेतु के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा, इस बात की भी संभावना है कि एक बार धूमकेतु सूर्य के करीब आ जाए. यह कोमा और पूंछ विकसित करेगा जो कि हर दूसरी वस्तु के लिए विशिष्ट है जो अभी तक अपनी कक्षा में देखी गई है. इस मेगा धूमकेतु की खोज निश्चित रूप से वैज्ञानिकों के लिए बहुत रोमांचक है. दीन के अनुसार, यह धूमकेतु अगले कुछ दशकों में अध्ययन का एक असाधारण लक्ष्य बनाएगा.
बता दें कि फ्लोरिडा की एक कंपनी की योजना हॉट एयर बैलून के हाई-टेक वर्जन के जरिए यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर कराने की है. इस बैलून से जुड़े कैप्सूल में एक पायलट के अलावा आठ यात्री बैठ सकेंगे. इन लोगों को प्रेशराइज्ड कैप्सूल में बैठकर अंतरिक्ष (Space) के मुहाने पर ले जाया जाएगा. बैलून से जुड़े कैप्सूल का व्यास पांच मीटर होगा, जबकि ऊपर लगे बैलून की व्यास 100 मीटर होगा. ह्यूमन स्पेसफ्लाइट कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव्स ने 2024 की शुरुआत में अपना पहला मिशन लॉन्च करने की योजना बनाई है.