Breaking News

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया, दो को लिया हिरासत में

झारखंड रांची के चाईबासा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गुवा थान अन्तर्ग के लीपुंगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली मारा गया है। वह घटना सोमवार सुबह की है। सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल करने की सूचना मिल रही है। जिसमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है। जबकि मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलावा एक महिला नक्सली भी शामिल है। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी आशुतोष शेखर करने बताया है, कि मुठभेड़ में चार मारे गए नक्सली में 10 लाख का इनामी जॉनल कमांडर सिंगराय उर्फ मनोज,5 लाख का इनामी सब्जॉनल कमांडर कांडे होनाहगा, उर्फ दृसुन उर्फ कांडे दा, 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम,महिला नक्सली जंगा पूर्ति उर्फ मेरला मारा गया है,जब कि टाइगर उर्फ पांडु हांसदा एवं बातरी देवगम को गिरफ्तार किया गया है।

Security forces killed four Naxalites in an encounter, two taken into custody : एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि गुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके बाद सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार नक्सली मारे गये। वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ लिया है।