Breaking News

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों को पिछले तीन साल के रिजल्ट के आधार पर दे सकता है नंबर

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने की स्थिति में विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इसमें एक प्रस्ताव यह भी है कि कक्षा 9, 10 और 11 के रिजल्ट का आकलन करके 12वीं में छात्रों को नंबर दिया जा सकता है. इसी क्रम में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. ICSE बोर्ड ने स्कूलों को 12वीं कक्षा के छात्रों द्वारा 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का औसत और प्राप्त अंकों के ब्यौरे समेत आंकड़ा जमा करने के लिए कहा है. बता दें कि बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं (ICSE 12th Board Exam) को स्थगित कर दिया था.

सीआईसीएसई द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है. सीआईसीएसई के सचिव गेरी अराथून ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में कहा है, ”सीआईसीएसई अपने सभी स्कूलों से 12वीं कक्षा के छात्रों के आंकड़े को एकत्र करने की प्रक्रिया में है. इसलिए आप से अनुरोध है कि 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों के संबंध में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाए.” हालांकि, 12वीं की परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.